नई दिल्ली, जेएनएन। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन का शिवसेना ने स्वागत करते हुए पीएम मोदी धन्यवाद कहा है। वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसके समय पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का गठन 8 फरवरी के बाद भी हो सकता था। संसद सत्र का अंत 11 फरवरी को होना है। ऐसा लगता है भाजपा सरकार ने यह फैसला दिल्ली चुनाव की चिंता में लिया है।
इससे पहले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बुधवार को कहा कि मंदिर का निर्माण प्राथमिकता है। संसद में समाचार एजेंसी आइएएनएस से बात करते हुए सावंत ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं। यह बाला साहिब ठाकरे का सपना था। उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।' यहां तक कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोकसभा चुनावों के दौरान लगातार 'पहले मंदिर फिर सरकार ’ की बात कहते रहे। उन्होंने दो बार अयोध्या जाकर रामलला की प्रार्थना की। हम इसका स्वागत करते हैं और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं।
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा की सराहना की है। वहीं कांग्रेस पर कई सालों तक मुद्दे को लटकाने के लिए निशाना साधा।
महाराष्ट्र के सीएम की ओर से पीएम की घोषणा का स्वागत- संजय राउत
वहीं संजय राउत ने कहा ' मैं महाराष्ट्र के सीएम की ओर से पीएम की घोषणा का स्वागत करता हूं। लेकिन आप सभी जानते हैं, राम मंदिर के निर्माण का निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था और इसके निर्णय का सम्मान करना सरकार की जिम्मेदारी है।'
मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए- विश्व हिंदू परिषद
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार राम जन्मभूमि आंदोलन में सबसे आगे रहे विश्व हिंदू परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। नवगठित ट्रस्ट की बैठक जल्द होनी चाहिए, ताकि मंदिर के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो।
योगी आदित्यनाथ का ट्वीट
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'पीएम नरेंद्र मोदी जी को प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद। 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा। जय श्री राम!'
बेहद गर्व और खुशी का दिन- उमा भारती
उमा भारती ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की घोषणा पर कहा, 'यह बेहद गर्व और खुशी का दिन है। अब हम मेरे और आडवाणी जी से जुड़े दूसरे ट्रायल के लिए तैयार हैं। हम जो कर सकते हैं, हम करेंगे। मैंने शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी पर लटकने को भी तैयार हैं।'
बाबा रामदेव ने ट्वीट किया
बाबा रामदेव ने ट्वीट किया '67 एकड़ भूमि राम मंदिर को देने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद। देश को ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिला है जो अपने आपको हिंदू कहने में गौरव अनुभव करता है।'
गृह मंत्री अमित शाह बोले- अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन
गृह मंत्री अमित शाह बोले- 'भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका कोटि-कोटि अभिनन्दन करता हूं। आज का यह दिन पूरे भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है।'
ट्रस्ट के गठन की घोषणा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में अयोध्या मामले में नवंबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट के गठन की घोषणा की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा,' मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज सुबह कैबिनेट की बैठक में हमने अयोध्या ट्रस्ट पर महत्वपूर्ण फैसले लिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार, हमने एक ट्रस्ट का गठन किया है। ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र होगा। यह एक स्वतंत्र निकाय होगा।'
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
गौरतलब है कि 9 नवंबर को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। इसमें उसने विवादित जमीन पर राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया था। साथ ही अयोध्या में ही किसी जगह मस्जिद बनाने के लिए जमीन देने को कहा था। इसी के बाद आज पीएम मोदी ने ट्रस्ट के गठन की घोषणा की।